शुक्रवार, 20 जुलाई 2018

कहो न

तुम किसी को कितना चाह सकते हो, 
क्या दिन रात उसी में रह सकते हो...

क्या सौंप सकते हो उसे अपने मन का मनका, 
जिससे कोई वास्ता न हो तन का...
क्या जी सकते हो उसके बेतुके, बेमतलब जंजालों में, 
क्या खो सकते हो उसके उलझे-सुलझे बालों में...

क्या रह सकते हो उसके कच्चे मन के अंदर, 
क्या तैर सकते हो भावनाओं में जैसे अनंत समंदर...

क्या उड़ सकते हो बिन पंख उसकी कल्पनाओं के गगन में, 
कहो , क्या कुछ यूं बस सकते हो तुम किसी के मन में...

तूफां

कोई टिप्पणी नहीं:

जब कभी तुम जिंदगी से थक जाओ...

जब कभी तुम जिंदगी से थक जाओ, तो मेरे पास आना... बैठना घड़ी भर को संग, वो तमाम कि‍स्से मुझे फि‍र से सुनाना. और पूछना मुझसे क‍ि हुआ कुछ ऐस...