बुधवार, 11 जुलाई 2018

इंतजार

वक्त-बेवक्त, हर वक्त, इंतजार रहता है,
उंगल‍ियों के पोरवों पर, हवा सा यार रहता है,
वो रातें महसूस होती हैं लबों के सिरों पर,
सिलवटों का तो सिलसिला ही बेहिसाब रहता है,
लकीरों सा बिछा है हाथों में कहीं, पढ़ने को मन बेकरार रहता है,
वो चला गया कहकर कि अभी आता हूं,
पर फिर भी वक्त-बेवक्त, हर वक्त, इंतजार रहता है...

कोई टिप्पणी नहीं:

जब कभी तुम जिंदगी से थक जाओ...

जब कभी तुम जिंदगी से थक जाओ, तो मेरे पास आना... बैठना घड़ी भर को संग, वो तमाम कि‍स्से मुझे फि‍र से सुनाना. और पूछना मुझसे क‍ि हुआ कुछ ऐस...